पेंड़ से  लटकता मिला किशोरी का शव

सुरसा थाना क्षेत्र के सूरापुर मजरा पुनिया निवासी मिथिलेश कुमार की 16 वर्षीय पुत्री सरला का शव शनिवार देर शाम करीब आठ बजे गाँव किनारे अमरूद के पेंड से  लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन विलाप करने लगे । सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को उतरवाकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया ।
      मृतका के बाबा चंदिका प्रसाद ने बताया कि शनिवार शाम को सरला घर से शौच जाने को कहकर गई थी,  जब काफी समय तक सरला घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी । शाम आठ बजे के करीब गाँव की कुछ महिलाएं गाँव के पूरब तरफ शौच के लिए गईं ,तो देखा कि बाग में अमरूद के पेंड से सरला का शव फांसी पर लटक रहा था ।  घटना की सूचना  मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को रात में उतरवाकर ,रविवार सुबह पंचनामा भरकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम को हरदोई भिजवाया । घटना के सम्बन्ध में चंदिका प्रसाद ने बताया कि सरला कई माह से पेट के दर्द से परेशान रहती थी जिसका की इलाज भी चल रहा था । शनिवार शाम को भी सरला की तबियत खराब थी जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया ।