उत्तर प्रदेश मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर लोकसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन

बिलग्राम विधायक ने आशीष सिंह आशू ने मृतक आश्रित संघ को दिया समर्थन तो वही सांसद अंशुल वर्मा ने भी दिया आश्वासन

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


उत्तर प्रदेश मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सदर सांसद अंशुल वर्मा को अपनी मांगों को लेकर सौपा ।
मृतक आश्रित संघ ने ज्ञापन के ज़रिए से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग मे कार्यरत शिक्षकों की सेवा काल में मृत्यु हो जाने के बाद उनके मृत आश्रितों को योग्यता के आधार पर न नियुक्त कर केबल चतुर्थ श्रेणी में डाल दिया जाता है। जबकि अन्य विभागों में योग्यता के आधार पर नियुक्तियां की जाती हैं।
मृतक आश्रित संघ ने उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुका है पर प्रदेश सरकार ने मृतक आश्रितों पर ज़रा भी ध्यान देना उचित नही समझता जबकि एल एल बी, पी एच डी , बी टेक सहित अन्य डिग्री धारक सिर्फ चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त किया जाता जिससे है, यह उनके उच्चस्तरीय शिक्षा का अपमान है। प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल अवस्थी ने बताया कि हर ज़िले से ज्ञापन देकर मृतक आश्रित संघ 11 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को संघ पहले ही करा चुका है अवगत। प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल अवस्थी सहित जिला संरक्षक पूर्णेश शुक्ला,जिलाध्यक्ष संदीप सिंह,जिलासचिव शिवम तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष सुरसा पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।