दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्नद्र नाथ पाण्डे ने भारतीय मज़दूर संघ की स्थापना करने वाले दूरदर्शी तत्वचिंतक श्री दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमनकरते कहा कि जीवन की अनेकों जटिलताओं के सरल से उत्तर, सुलझा सा दृष्टिकोण, ये सब आप हर बालक में पाएँगे, साथ ही पाएँगे आशा व उत्साह का निर्बाध प्रवाह । सादात(गाज़ीपुर) के इस प्राथमिक विद्यालय में बिताया समय मुझे भी बरसों पहले बचपन में ले गया। ऊर्जा तो मिली ही साथ ही संकल्प भी सुदृढ़ हुआ कि प्रत्येक श्वास, क्षण, विचार इस पर लगे जिससे आने वाले कल के भारत की इन धरोहरों को हम पर गर्व हो। इन नौनिहालों को ढेरों आशीष ।