नौ दिन के शिशु की चिकित्सको की गैरहाजिरी के चलते इलाज के अभाव मे मौत

हरपालपुर- कस्बे मे स्थित सी एच सी में डाक्टरो की गैरहाजिरी ने बुधवार को एक नौ दिन के शिशु की जान ले ली। इलाज के अभाव मे बच्चे की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। सी एच सी हरपालपुर नवजात बच्चो की मौत के मामले मे लगातार चर्चा मे है।बुधवार की शाम इलाज के अभाव में नौ दिन के शिशू की मौत हो गई। इलाज के दौरान यहां पर एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था ।

अरवल थाना क्षेत्र के बेहटालाखी निवासी ऋषि अपनी पत्नी राधा के साथ नौ दिन के बच्चे का इलाज कराने के लिए बुधवार की शाम चार बजे हरपालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ले लाए।डॉक्टरों की गैरमौजूदगी मैं नवजात शिशु का इलाज किया गया ।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में मौजूद बच्चे की मां बेहाल हो गई।
 नवजात बच्चो की लगातार हो रही मौतो के बाद भी  अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात डॉक्टर अपनी मनमर्जी से अस्पताल चला रहे हैं ।बुधवार को यहां पर एक भी डॉक्टर की मौजूदगी न होना चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। गांव के गरीबों तक निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था पहुंचाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इसके बाद भी यहां की चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।उप मुख्य चिकित्साधिकारी विजय सिह ने वताया मामला उनके सज्ञान मे नही है।मामले की जॉच कराकर कार्यवाही की जायेगी।