पुत्र की शादी का कार्ड अपने मौसा के घर देने जा रहे अधेड़ की निजी बस की टक्कर लगने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
सीतापुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के शाहदतपुर के निवासी अधेड़ रामसागर (50) पुत्र डंमर राठौर के मौसा टड़ियावां थाना इलाके के सारंगापुर में रहते है और उनका भी नाम रामसागर ही है। अपने मौसा के घर कार्ड देने के लिए रामसागर सीतापुर से आ रहे थे। गोपामऊ-सीतापुर मार्ग पर निजी बस ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी है।
रामसागर के पुत्र अनुराग का विवाह सीतापुर के दुर्गापुर निवासी सत्यप्रकाश की पुत्री से होना है। 10 फरवरी को उसका तिलक व 18 फरवरी को बारात थी। इसीलिये वह कार्ड देने अपने मौसा के घर जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं शादी की खुशियों पर सड़क हादसे ने पानी फेर दिया है। मृतक के दो पुत्र हैं । एक दिल्ली व एक लखनऊ में निजी कंपनी में कार्यरत है।