जिलाधिकारी व पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

कछौना(हरदोई): कोतवाली कछौना के अंतर्गत लखनऊ-पलिया मार्ग पर सेठ भूरामल आदर्श इण्टर कॉलेज के निकट पुलिया निर्माण हेतु छोड़ी गई सड़क पर कई गहरे गड्ढ़े होने की वजह से आज एक महिला को अपनी जान गवांनी पड़ी।
मामला ये रहा कि लखनऊ-हरदोई मार्ग पर सेठ भूरामल आदर्श इण्टर कॉलेज के निकट पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण हेतु सड़क पर कुछ हिस्से का निर्माण ऐसे ही छोड़ दिया गया था जिसमें कई बड़े गड्ढ़े भी हो गए थे। जिलाधिकारी व पीडब्लूडी विभाग को इन गड्ढ़ों को सही कराने हेतु कई बार अवगत भी कराया गया परन्तु प्रशासन(जिलाधिकारी) के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर जूँ तक नही रेंगी। इनकी लापरवाही का खामियाजा आज अमृत लाल शर्मा (प्राइवेट अध्यापक) निवासी मतुआ की पत्नी को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ा जोकि अपने पति अमृत लाल शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से भैया दूज पर्व को निबटाकर बेहन्दर से अपने घर मतुआ वापस लौट रही थीं। उन्हीं गड्ढ़ों की वजह से बाइक पलटने से अमृत लाल शर्मा की पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व अमृत लाल शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से आज कई बार फ़ोन पर सम्पर्क करने पर उन्होंने फोन का जवाब देना मुनासिब नही समझा। जबकि इससे पहले कई बार लोगों ने इन गड्ढ़ों को सही कराने हेतु जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित भी किया लेकिन किसी भी ने इन गड्ढ़ों को ठीक कराना मुनासिब नहीं समझा, इस पर लोगों का कहना था कि जब तक ये गड्ढ़े किसी की जान नहीं ले लेंगे तब तक न तो जिलाधिकारी और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग इस तरफ ध्यान देगा, जैसा कि आज ये अनहोनी घटना घटित हुई। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति आक्रोश दिख रहा है।

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता