भाई की लंबी उम्र की कामना करके अपने घर पति के साथ वापस आ रही महिला की बाइक से गिर कर मौत हो गई थाना क्षेत्र के गांव मथुरा निवासी अमृतलाल शर्मा अपनी पत्नी राधा रानी 55 वर्ष के साथ शनिवार सुबह थाना क्षेत्र कासिमपुर के गांव सिरौली अपनी ससुराल भाई दूज पर गए थे जहां से वापस आते समय लखनऊ हरदोई मार्ग पर थाना कछौना के निकट मुख्य मार्ग के गड्ढे में बाइक पलट गई जिससे राधारानी नीचे गिर गई जिन्हें सर में गंभीर चोटें आई बघौली क्षेत्राधिकारी रामेंद्र सिंह जो थाना कछौना जा रहे थे मौके पर रुक कर देखा और अपनी गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाए जहां डयूटी पर तैनाद डॉ अविनाश अनंद ने ने राधा रानी को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है
Related Articles
सड़क हादसे में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत-
December 8, 2018
0
श्रमिकों की हृदयविदारक मृत्यु के लिए कौन है उत्तरदायी?
May 8, 2020
0
गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को श्री मोदी किया प्रोत्साहित
February 14, 2018
0