रिश्तेदारी से वापस लौट रहे एक युवक की साइकिल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे साइकिल सवार युवक उसकी पत्नी व पुत्री की मौत हो गयी। वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। यह दर्दनाक हादसा हरदोई लखनऊ रोड पर बघौली थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प के सामने हुआ। यहां थाना क्षेत्र केशवन निवासी शमसुद्दीन 40 पुत्र करीम अपनी पत्नी शायरा बानो 38 अपनी पुत्री मुबलिशा के साथ साइकिल से महरी निवासी अपने साढू व साली मेहरुन्निशा के घर गए थे और वहां से साईकिल से वापस अपने घर केशवन जा रहा था। बघौली चौराहा के पास स्थित इन्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात कार ने साइकिल को रौंद दिया जिससे तीनो की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी पाकर मौके पर एसओ बघौली जटाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा। वाहन चालक का पता नही चल सका है।
Related Articles
स्कूली बस ने मासूम को रौंदा
September 19, 2017
0
वाहन के गंगा नदी में गिर जाने से नौ लोग की मौत
April 23, 2021
0
नहर मे नहाते समय एक किशोर की डूबकर मृत्यु और दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया
July 31, 2022
0