जिले में बीस दिन बाद हुई बरसात आफत बन गयी।अलग अलग स्थानों पर हुई घर गिरी की घटनाओं में मासूम बालिका समेत वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि दो बालिकाएं घायल हो गई।
जिले में करीब बीस दिन बाद बरसात हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे लेकिन यह बरसात खुशी के साथ गम लेकर भी आई।सांडी कस्बे में रविवार की सुबह सतीश जोशी का ईंट से बना पक्का मकान गिरने से मकान के मलबे में दबकर उनकी 7 वर्षीय पुत्री मोगरा की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
घर गिरी की दूसरी वारदात कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में हुई।बिलग्राम कोतवाली के अंतर्गत ग्राम जरौली शेरपुर में रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे युनुस की कच्ची दिवार गिरने से उसके मलबे में दबकर गौरा 70 पत्नी जगनू की मौत हो गयी जबकि मौके पर मौजूद दो नातिन आरती 13 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया जबकि सोनकी उम्र 7 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी दोनों को सीएचसी लाया गया।वही मल्लावां में रविवार को हो रही बारिश में बिजली गिरने से शाहपुर गंगा में स्यामा देबी 55 वर्स व रागिनी पुत्री सियाराम 25 वर्स घायल हो गयी तो मूलचन्द्र आरख की गाय की मौत हो गयी।घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।