संदिग्ध अवस्था में विवाहिता फाँसी पर झूली मौत

राज चौहान –


पिहानी(हरदोई)- पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हर्रैया पिपरी में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है । कारणों का पता नही चल पा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता पत्नी राजू ने बीती रात घर में फाँसी लगा कर जान दे दी है । इसकी पीछे परिवारिक कलह भी बताई जा रही है ।