सोमवार की शाम को एक मासूम घर से किराना की दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। घर से बाहर निकलने पर दीवार के नीचे दब गया। दीवार के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
टड़ियावा थाना के तेलियानी निवासी रामकिशोर का 12वर्षीय पुत्र रानू सोमवार की शाम घर से 5 रूपया लेकर परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। घर के बाहर वाली कच्ची दीवार अचामक ढह गई। जिसके नीचे मलवे में आकर मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन बाहर दौड़ कर आए और मोहल्ले वालों ने मिलकर दीवार के मलबे को साफ कर मासूम के शव को बाहर निकाला। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।उसके छोटे भाई रजनीश तथा अजय है।मृतक कक्षा 2 का छात्र था।परिजनो मे कोहराम मचा है।