अज्ञात छात्र की ट्रेन से कटकर मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

               माधौगंज, हरदोई- रेलवे ट्रेक पर 15 वर्षीय छात्र की  ट्रेन से कट जाने की सूचना ‘की मैन’ ने रेलवे मास्टर को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात छात्र का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
               थाना क्षेत्र के ग्राम तेरवा के रेलवे ट्रेक के 73 किलोमीटर खम्बा नंबर 7, 8 पर शुक्रवार की सुबह 15 वर्षीय छात्र की कानपुर से बालामऊ जाने वाली ट्रेन से कट कर मौत होने की सूचना ‘की मैन’ अखिलेश कुमार ने रेलवे मास्टर सहित उच्चाधिकारियों को दी । इसके बाद घटना स्थल पर पहुँचकर एस आई जितेंद्र सिंह ने छात्र का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा । मृतक छात्र  खाकी पैण्ट व आसमानी रंग की शर्ट पहने था । एसआई जितेन्द्र सिंह ने बताया सभी स्कूलों से छात्र के बारे में जानकारी की जा रही है । समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी।