महिला पर गिरी एचटी लाइन मौके पर मौत

जेई व लाइन मैन के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला के ऊपर एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे महिला की मौत हो गयी।डिग्री कालेज प्रबंधक की माँ की मौत से लोग गुस्से में है।मामले में जेई व लाइन मैन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मामला हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र का है।यहां के राम बक्श सिंह डिग्री कालेज नरायनपुर के प्रबंधक पवन सिंह की माता सुहागा देवी 48 पत्नी श्याम सिंह रोज की भांति आज भी सुबह टहलने के लिये निकली थी।इसी बीच उनके ऊपर हाई टेंशन बिजली का तार गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।बताया जाता है कि कई घंटे तक शव उसी तार में उलझा रहा।
यह लाइन लोहे के सिंगल तार पर चल रही थी और इसको कई बार बदलवाने की बात जेई से की गई पर जेई ने लगातार अनदेखा कर दिया और आखिर लापरवाही ने महिला की जान ले ही ली जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।