अव्यवस्थाओ के चलते करंट से मजदूर की मौत

थाना अतरौली क्षेत्र के कासिमाबाद कृषि फार्म पर अव्यवस्थाओ के कारण रविवार की रात एक मजदूर मोहम्मद अली 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बसीर की जनरेटर के करंट ट्राली में उतरने से मौत हो गयी।पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र सबाब की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
      बताते चलें कि थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम ग्राम बराही निवासी सबाब ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद अली पच्चीस वर्षों से कासिमाबाद कृषि फार्म के टेयूबल पर दैनिक मजदूरी में काम करते थे ।साथ में बताया कि आय दिन की तरह रविवार की रात नौ बजे पीड़ित के मोहम्मद अली घर से भोजन करके कृषि फार्म कासिमाबाद पर चले गये ।रविवार रात कृषि फार्म के मजदूर संजय व नवाब मृतक मजदूर के घर मे करंट लगने की सूचना देने गये जिसके बाद मजदूर संजय मृतक के परिजनों को गाड़ी लाने की बात बताकर रास्ते से भाग गया ।मृतक मजदूर के पुत्र सबाब की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है ।बताते चलें कि कृषि फार्म के टेयूबेल पर अव्यवस्था का बोलबाला है ।जनरेटर के खुले तार व ट्राली पर रखा जनरेटर पोल रहा था ।कृषि फार्म के वरिष्ठ सहायक हर्षित गुप्ता ने बताया कि मजदूर मोहम्मद अली रात 11बजे कृषि फार्म के टेयूबेल पर जनरेटर चलाकर धान के फसल की सिंचाई कर रहा था उसी दौरान जनरेटर के तार टच होने से ट्राली मे करंट उतर आया जिससे मजदूर मोहम्मद अली की मौके पर ही मौत हो गयी ।मृतक के तीन पुत्र व तीन पुत्री है । उपनिरिक्षक एप पी सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।