शहर के बड़े डाकखाना में रुपया निकालने गई,एक वृद्धा अचानक गिर गई। जिससे जख्मी हो गई। घर पर मौत हो गई। मौत की वजह को लेकर लोगों में अटकलें लग रही हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश की पत्नी चंद्रप्रभा (80) संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
बताया गया है कि शहर चंद्रप्रभा के पति चकबंदी विभाग के कानूनगो के पद पर हरदोई में ही तैनात थे। रिटायर होने के बाद पेंशन के सहारे दोनों पति-पत्नी जीवन यापन कर रहे थे।लेकिन दिसंबर माह में चंद्र प्रकाश की मौत हो गई।तब से चंद्रप्रभा मृतक आश्रित पेंशन से अपना जीवन यापन कर रही थी। वही पेंशन निकालने के लिए कल हरदोई के बड़े डाक घर आई हुई थी। डाकखाने के बाहर बेहोश होकर गिर गई।ग्रामीणों ने जानकारी कर महिला के घर फोन से सूचना दी सूचना पाकर भतीजे रामविलास पुत्र रामनिवास निवासी दुर्गागंज बिलग्राम व शिवम शुक्ला पुत्र कमलेश परिवार के मौके पर पहुंचे। शिवम 5 महीने से वृद्ध महिला के साथ घर पर रह रहा था। वृद्धा को उठाकर घर ले गए।बताया गया है कि राजेश पुत्र रामनिवास निवासी दनियापुर हरपालपुर भी कई महीनों से वृद्धा के साथ घर पर रह रहा था देर शाम पुलिस को खबर दी गई कि की मौत हो गई है।जब पुलिस घर पर पहुंची तो उक्त तीनों युवक घर से फरार थे। इसीलिए पुलिस संदिग्ध मौत की आशंका जता रही है। लोगों में चर्चा है चंद्रप्रभा जब रुपए निकालने गई थी तो वहां गिरी थी जिस से सिर में हल्की चोट लगी थी लेकिन उस चोट से मौत होने की संभावना नहीं थी इसी बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की अटकलें लग रही है शहर कोतवाल भगवान सिंह के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।