ऋण माफ़ी बना मजाक, किसान के 22 पैसे हुए माफ

मंत्री महोदय ने खुद ही प्रमाणपत्र दिया और बोले जानकारी नही

           यूपी की योगी सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार की ऋणमोचन योजना के तहत हरदोई के लघु और सीमांत किसानों को महज 22 पैसे से लेकर 8 रुपये 10 रुपए, 38 रुपए आदि के कर्जमाफी का प्रमाण पत्र सौंपा गया।इस को लेकर जिले के किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
    हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर जीआईसी मैदान में खुद अपने हाथों से किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र देने पहुंचे।यहां उन्होंने योगी सरकार के कार्यों का बखान किया और कहाकि ऋण माफ़ी योजना किसानों के लिए अच्छी योजना है।लेकिन जब कुछ किसानों ने प्रमाण पत्र देखा तो उसे देखकर किसान सन्न वे रह गए।किसान रामचरण ने बताया कि उसके साथ भद्दा मजाक किया गया है। 45 हजार रुपए के कर्ज की जगह उसे, महज 8 रुपए कर्ज माफी का प्रमाणपत्र दिया गया।
     किसान की माफ की गई ऋण राशि पर ध्यान दें तो श्याम बिहारी 0.22 राम बाबू 0.28 अश्वनी कुमार 0.35 दिलीप0.50 राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार 0.58 अनीस खान 0.60 मुन्नी देवी 0.62 सालिक राम0.63 महंगेलाल 0.82 सादिक बेग 0.87 राम सेवक 0.99 नरायण एवं सत्यपाल 1.00 हरिश्चंद्र 1.22 सुनील 5.00 रामचरन 8.00 भगवती प्रसाद 10.00। यह कुछ ऐसे उदाहरण है जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अधिकारियों ने मजाक किया है।इस मामले पर जब प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनकी जानकारी में नही है।