चना और मसूर के आयात पर 30 प्रतिशत आयात शुल्‍क लागू करने का निर्णय

चना और मसूर के आयात पर सरकार ने तत्‍काल प्रभाव से 30 प्रतिशत आयात शुल्‍क लागू करने का निर्णय लिया है । वित्‍त मंत्रालय को लगता है कि आगामी रबी के मौसम के दौरान चने और मसूर के उत्‍पादन में बढ़ोत्तरी होगी । यदि इनके सस्‍ते आयात पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो किसानों के हित प्रभावित हो सकते हैं । अभी तक तुअर यानी अरहर पर दस प्रतिशत आयात शुल्‍क लगा हुआ है । सरकार ने हाल ही में अरहर के अलावा पीली मटर पर 50 प्रतिशत आयात शुल्‍क लागू कर दिया है । इन्हें छोड़कर बाकी दालों पर कोई आयात शुल्‍क नहीं है ।