राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
हरदोई 12 अक्टूब- बिलग्राम ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में करीब 70 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्र। पूर्व ब्लाक प्रमुख पृथ्वीराज सिंह महादेवा के समर्थन में सदस्यों ने की बगावत।