देश के सर्वाधिक चर्चित और सफल अधिवक्ता ने वकालत के पेशे से सन्यास की घोषणा कर दी है । यहाँ बात हो रहा है वयोवृद्ध वकील राम जेठमलानी की । देश की चलती फिरती कानून की एनसाइक्लोपीडिया बन गए वकील जेठमलानी ने एक सम्मान समारोह के दौरान वकालत के पेशे से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है । सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सम्मान में आयोजित एक समारोह में वयोवृद्ध वकील राम जेठमलानी ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि पांच दिन के बाद मैं 95 साल का हो जाऊंगा । अपने जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा अर्थात 76 वर्ष का लंबा समय हमने वकालत करते हुए गुजार दिया है । अब शरीर वकालत जैसे मानसिक श्रम वाले पेशे के लिए अनुपयुक्त लगने लगा है । अब वकालत छोड़ने का समय आ गया है और मैं इसे यहीं से छोड़ने की घोषणा करता हूँ ।
Related Articles
कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं : भाजपा
February 28, 2018
0
देश के सभी विद्यालयों को अब ‘क़ानूनी आईना’ दिखाने की ज़रूरत
September 11, 2017
0
रामपुर में उपचुनाव को लेकर जिला बार में वोट मांगने पहुंचे महेश गुप्ता व जेके सक्सेना
October 15, 2019
0