केन्‍द्र सरकार की दीनदयाल अमृत फार्मेसी योजना गरीब मरीजों के लिए मेघालय में बनी वरदान

गंभीर रोग से पीडि़त गरीब मरीजों के लिए केन्‍द्र सरकार की दीनदयाल अमृत फार्मेसी योजना मेघालय में वरदान साबित हो रही है। अमृत स्‍टोर की खासियत यह है कि इसमें कैंसर, हृदय, घुटनों के प्रत्‍यापर्ण वाले जोड़ों सहित अन्‍य बीमारियों की दवाएं बहुत सस्‍ती दरों पर मरीजों को मिल रही हैं। अमृत स्‍टोर खोले जाने को लेकर राज्‍य सरकार ने पिछले वर्ष एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के साथ समझौता किया था इसके अनुसार जल्‍द ही नौ अन्‍य अमृत स्‍टोर खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक ये स्‍टोर शुरू हो जाएंगे।

अमृत स्‍टोर शुरू हो जाने से जो मरीज महंगी दवाएं नहीं ले पा रहे थे, वे अब आसानी से दवा ले पा रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। वर्तमान में राजधानी शिलांग के सिविल अस्‍पताल और नार्थ-ईस्‍ट्रन इंदिरा गांधी रिजन्‍ल इंस्‍टीटयूट ऑफ हेल्‍थ एंड मेडिकल साइंस में अमृत स्‍टोर खोले गए हैं। जल्‍द ही ये स्‍टोर मेघालय के नौ अन्‍य अस्‍पतालों में खोले जाएंगे। अमृत स्‍टोर से सस्‍ती दरों पर दवा लेने वाले हितग्राहियों का कहना है कि ऐसे स्‍टोर सभी अस्‍पतालों में खोले जाने चाहिए। योजना से लाभान्वित आफ्फाक हुसैन का कहना है कि यहां बहुत कम दाम में मिल रही दवा अच्‍छी क्‍वॉलिटी की है।

अमृत फार्मेसी जो केन्‍द्र सरकार का कदम है बहुत ही अच्‍छा कदम है। इससे गरीब लोगों को काफी फायदा हो रहा है। और यहां पर दवाईयां जो है काफी कम रेट्स पर एवेलेबल है। मगर सबसे बडी समस्‍या यह है कि आज शिलांग शहर के कुछ ही अस्‍पतालों में अमृत फार्मेसी एवेलेबल है। और यहां जरूरत है कि अमृत फार्मेसीस शिलांग के सभी अस्‍पतालों में खोला जाना चाहिए। और खासकर मेघालय के उन दूर दराज के इलाकों में भी इस प्रकार के फार्मेसी खोले जाने चाहिए।