आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहीद उद्यान में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सौरभ मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओ०पी० मिश्रा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थित लोगों ने बलिदानियों के नाम का दिया अपने हाथ मे लेकर पंच प्रण की शपथ ली। इस अवसर पर समस्त जनपदीय अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।