अपनी दो दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज घाटी के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया । उत्तर कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ रोकने के सशक्त प्रयासों के बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन को चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु और उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू द्वारा जानकारी दी गई । जवानों और सैन्य अधिकारियों के साथ श्रीमती सीतारामन ने बातचीत करके उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी लगन और उत्साह के साथ उनकी सेवा की सराहना की । रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारामन की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ रक्षा मंत्री महोदया श्रीनगर के बादामी बाग स्थित चिनार कोर भी गईं । आतंकी घटनाओं और घुसपैठ को रोकने के लिए सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूरी जानकारी दी गई । रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोहरा से भी मुलाकात की ।
Related Articles
सिक्किम की खाई मे सैन्य-वाहन गिरा; हमारे १६ सैनिक मारे गये; समाचार-चैनलों की नपुंसकता सामने आयी!
December 23, 2022
0
प्रश्न : ‘पद्मिनी’ के नाम पर देश में आतंकवाद!
November 18, 2017
0
उधर हमारे पुलिसकर्मी आतंकियों की गोलियों से भूने जा रहे थे इधर नरेन्द्र मोदी का प्रशस्तिवाचन किया जा रहा था
December 13, 2021
0