कौशांबी। नगर पंचायत अजुहा के नागरिको एवं व्यापारियों को चोरी एवं अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु कस्बे के प्रमुख चौराहों, पाश इलाकों, नगर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, काशीराम कॉलोनी, डूडा कॉलोनी के प्रमुख स्थानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए जाने के लिए नगर पंचायत अजुहा के अधिशासी अधिकारी से मांग किया है।
नगर पंचायत अजुहा के नामित सभासद चंद्रपाल सिंह, नामित सभासद विजय कुमार पटेल एवं नामित सभासद सौरभ केसरवानी, नगर संयोजक भाजपा (स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ) विजय कुमार सहित कस्बे के व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर कस्बे के विभिन्न चौराहों व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रमुख रास्तों में चोरी, छिनैती जैसी वारदातों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया।
अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि निश्चित तौर से कस्बे के विभिन्न प्रमुख चौराहों में एक माह के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर समस्या का निवारण कराया जाएगा।