स्मृति ईरानी और नरेन्द्र सिंह तोमर के बढ़े मन्त्रालय

आज दोपहर शास्त्री भवन में कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। श्रीमती स्‍मृति ईरानी को श्री एम वेंकैया नायडु के इस्तीफा देने के बाद यह प्रभार सौंपा गया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज श्री एम वेंकैया नायडू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया । वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी तथा शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपा है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर श्री मुखर्जी ने श्री नायडू का इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण तथा शहरी विकास मंत्री पद से तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया । उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद श्री नायडू ने कल रात मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था ।