सवायजपुर में पुल बनवाने का आश्वासन दे गए उपमुख्यमन्त्री

सवायजपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि 5 नदियां है जो बाढ़ ग्रस्त होती है। सभी विधायकों द्वारा पिछली सरकारों से भी अर्जुनपुर – बड़ागांव पुल की मांग की गयी थी लेकिन शिवपाल, अखिलेश, नसीमुद्दीन ने अपनी ही की गयी घोषणाओं  को याद नही रखा । पुल बन जाये और शारदा नहर से रजबहा बन जाये तो तो बेहाल खेतिहर खुशहाल हो जाएंगे । अधूरी सड़कों का निर्माण करा दें और संपर्क मार्ग जोड़ दिए जाएं तो किसानों की बदहाली कम की जा सकती है ।

अंशुल वर्मा (सांसद, हरदोई) ने कहा कि सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव सबसे ज्यादा हरदोई को मिले हैं, जल्द हर मुश्किल हल हो जाएगी। यहां केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस भरोसे के साथ भजपा का कमल खिला है भरोसा नहीं टूटेगा । विकास किया है, विकास करेंगे । भाजपा देश की नही दुनियाँ की सबसे बड़ी पार्टी है। जब से यूपी में भाजपा की सरकार ने शपथ ली है हालात बदले हैं । केंद्र की सरकार हर रोज गरीब, किसान, बहन, बेटी, नौजवान के लिये नई – नई योजनाएं ला रही है । श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 36हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, जिनका कर्ज 1 लाख तक है माफ कर दिया गया है । पिछली सरकारों ने भेदभाव किया लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं । भेदभाव वालों को विदा कर दिया गया है । हम उनकी आलोचना नहीं कर रहे हैं जो किया वह बता रहे हैं ।