उप मुख्यमन्त्री डॉ. दिनेश शर्मा का कछौना में जोरदार स्वागत

स्वागत करते भा.ज.पा. कार्यकर्ता

कछौना (हरदोई): क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, मण्डल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह, जिला कार्य समिति युवा भाजपा नेता पंकज शुक्ला, मण्डल महामंत्री नवीन पटेल, अनूप सिंह कलौली, हर्ष द्विवेदी, योगेन्द्र भैया(गोरक्षा समिति), श्रवण कुमार कनौजिया समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कछौना चौराहे पर माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत किया । साथ ही आवारा गोवंश की संरक्षा और सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया ।

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता