राज चौहान(हरदोई)-
दिनांक 24-7-17 को कोतवाली बिलग्राम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नबीपुर से नवरंग जनरल स्टोर से देसी शराब की पाँच पेटिया बरामद की गई । एक अभियुक्त नौरंग पुत्र गयलाल निवासी ग्राम नबी पुर थाना बिलग्राम हरदोई को गिरफ्तार किया गया । वहीं एक अभियुक्त सुमित पुत्र मोरध्वज निवासी ग्राम गनीपुर थाना बिलग्राम हरदोई मौके से फरार हो गया । फरार अभियुक्त की अवैध शराब लाने लेजाने के उपयोग में लानी वाली स्कूटी no up30p2950 मौके से बरामद हुई, जो फरार अभियुक्त सुमित की है । गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि फरार अभियुक्त सुमित के शराब के ठेके भी है उसी की आड़ में हम लोग यह शराब बेचते है और वही यह शराब लाता है ।