चित्रकूट में डकैत बबली कौल से मुठभेड़ में वीरता का प्रदर्शन करते हुए शहीद हुए एस.आई. जय प्रकाश सिंह को आज पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) ने विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। बताते चलें कि एस.आई. जयप्रकाश वर्ष 1991 में पुलिस फोर्स में भर्ती हुए थे और इस समय वह रैपुरा थाने में तैनात थे । डकैतों से मुठभेड़ के वक्त खून के निशानों का पीछा करते हुए वह जंगल में अन्दर तक चले गए । डकैतों से लोहा लेते समय एक गोली उनके सीने में जा लगी, साथी उन्हे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी साँसे थम गई थीं । उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से डी.जी.पी. ने उनकी वीरता को नमन किया तथा शहीद एस.आई. के पिता जी से वार्ता कर सांत्वना व्यक्त की ।