रामू बाजपेयी
पाली (हरदोई)-शुक्रवार को पाली नगर के मोहल्ला सराय सैफ में स्थित काली मंदिर पर आयोजित होने बाले शतचण्डी महायज्ञ की कलश यात्रा धूम धाम से निकाली गई।
शतचंडी महायज्ञ 15 जून 2018 से शुरू होकर 23 जून 2018 तक चलेगा। यात्रा पाली नगर के काली मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई नगर के समीप स्थित देवहूति नदी पर ले जाई गयी। यात्रा में 101 कलशों को महिलाओं ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ अपने-अपने सिर पर रखा । यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तजन भजनों की धुन पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त जन मौजूद रहे ।