डायल 100 पुलिस कर रही वसूली 

सुधीर अवस्थी ‘परदेशी’-


यूपी हैन्ड्रेड माने डायल 100 पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली कर रही है । यह बात अलग कि लिखित रूप से इसकी शिकायत संज्ञान में नहीं आई । फिर भी इस पुलिस की ऐसी कार्यशैली से बेहतर पुलिस सेवा डायल 100 परेशानी का सबब बनी हुई है ।
जरा सी छोटी-बड़ी बात को लेकर डायल 100 का इस्तेमाल कर लोग इस सुविधा का नाजायज इस्तेमाल कर रहे हैं । पुलिस शिकायतकर्ता से आने और आरोपी से मामला मौके पर सुलझाने को लेकर सुविधा शुल्क वसूल रही है । जिसकी कीमत 200-500 शुरू होकर हजारों हजार की बोली लगती है । डील करने में थानेदार और मुकदमा का भय दिखाकर शिकायतकर्ता और आरोपी से रूपये ऐंठ लिए जाते । वास्तव में जो मामले थानेदार तक पहुंचते हैं उनमें दोनों पक्षों से मोटी रकम ली जाती है । आरोपी को मारपीट से भयभीत कर रुपया वसूला जाता । अब आप लोग ही बताओ यह कैसा न्याय और व्यवस्था ? यदि आपके आसपास कोई ऐसा मामला प्रकाश में आया हो तो शेयर करें । अगर ऐसा नहीं है तो भी बताएं ।