रिपोर्ट: पी०डी०गुप्ता
रेलवे कॉलोनी बालामऊ में रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनयर आर०एस०मौर्य के सबसे छोटे बेटे विष्णु कुमार मौर्य ने 184 रैंक के साथ संघ लोक सेवा आयोग 2017 की आई०ई०एस० परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। उनके चयन पर सभी लोगों ने खुशी जताते हुए बधाई दी है। एन०आई०टी० जालंधर (पंजाब) से बी० टेक०(सिविल ब्रांच) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इन्होंने एक वर्ष तक एल एन टी में साइट इंजीनियर के पद पर नौकरी भी की लेकिन बीच में ही नौकरी से त्यागपत्र देकर आई०ई०एस० की तैयारी शुरू कर दी। इन्होंने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बालामऊ के विद्यालय संगीता सरस्वती शिशु मंदिर से आठवीं तक शिक्षा प्राप्त करने वाले विष्णु कुमार मौर्य जी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता जी और अपने भाइयों को दिया है। उनके बड़े भाई आर्किटेक्ट संजय कुमार मौर्य व सॉफ्टवेयर इंजीनियर शीतल कुमार मौर्य ने खुशी व्यक्त करते हुए इस जानकारी को सभी से साझा किया।