डिजिटल इंडिया योजना तमिलनाडु में सफलता पूर्वक लागू

सेलम जिले में इंडियन बैंक ने डिजिटल इंडिया योजना के तहत पांच गांव गोद लिए हैं। इन गांवों में पंचायत कार्यालयों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्‍शन मुहैया कराया गया है और भीम ऐप तथा क्‍यू आर कोड के जरिए लेन-देन किया जा रहा है। जिले के तीस हजार लोग इनका प्रयोग कर रहे हैं। बैंक ने भी जिले में 380 माइक्रो ए टी एम खोले हैं।

डिजिटल इंडिया योजना तमिलनाडु में सफलता पूर्वक लागू की गई है। प्रदेश के सेलम जिले में कई पंचायतों ने एग्री मार्केट एप्‍प, ई-नेम, ई-पंचायत, किसान सुविधा, पूसा कृषि, सॉइल हेल्‍थ कार्ड, जी-ग्राम थालाया और ई-होस्पिटल योजना जैसी डिजिटल इंडिया के कार्यक्रमों को अपनाया है।