डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग ने भी आंदोलन की तैयार किया रूपरेखा 

मांगे पूरी न होने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग में फैली है नाराजगी 

          हरदोई- रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जिला अस्पताल में भी संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक की गई।
        डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग के जिलाअध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया 8 नवंबर को लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में प्रांतीय संघ की बैठक की गई थी।जिसमें सभी प्रांतीय पदाधिकारी सदस्य कार्यकारिणी मंडली सचिव व जिला अध्यक्ष मंत्री की भागीदारी रही थी।बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने मांगे ना पूरी होने पर आक्रोश व्यक्त किया था। इसके बाद संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि अपनी जायज मांगों को लेकर महानिदेशालय स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनकी कोई समस्याएं सुनी नही जा रही है उनकी समस्याएं बरकरार बनी हुई है। जबकि डेढ़ वर्ष पहले वेतन समिति की ओर से शासन को वेतन विसंगति को लेकर ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के ट्रामा सेंटर में अभी तक फार्मेसिस्ट के एक भी पद सृजित नहीं किए गए हैं। जिससे वहां पर फार्मेसिस्ट का कार्य अन्य कर्मियों से कराया जा रहा है, जो फार्मेसी एक्ट 1948 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसी तरह से तमाम समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।वहीं फार्मासिस्ट संवर्ग की 14 सूत्रीय मांग रखी गई। इस मौके पर संघ के महामंत्री सर्वेंद्र सिंह वाहन फार्मासिस्ट मौजूद रहे।