नई दिल्ली में कल भारतीय जनता पार्टी शासित मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और 2019 के आम चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई । अन्य नेताओं के अलावा इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए । पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि बैठक में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने के बारे में चर्चा की गई । केन्द्र और भाजपा शासित राज्यों में सुशासन तथा वहां चलायी जा रही विभिन्न कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श हुआ । भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के साथ 19 राज्यों में सत्ता में है, जो पार्टी के लिए सर्वाधिक है ।