सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

उपभोक्ताओं व विद्युतकर्मियों के बीच विवाद, ग्रामीणों ने कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

कछौना, हरदोई। विद्युत उपकेंद्र कछौना के अंतर्गत ग्राम समसपुर में विद्युत चेकिंग के नाम विद्युत बिल/रीडिंग निकालने गये विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में विवाद के बाद मामला कोतवाली कछौना में पहुंच गया।

समसपुर के ग्रामीणों ने बताया शनिवार को तीन चार युवा बिना ड्रेस व नेमप्लेट के घर में घुसने लगे, जब हम लोगों ने उनका परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह लोग गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए। ग्रामीणों का आरोप हैं यह लोग मीटर रीडिंग के लिए नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार नहीं आते हैं। घर पर ही बैठे बैठाय फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगाकर बिल मनमाने तरीके से निकालते हैं, उसके बाद उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर अवैध वसूली भी करते हैं। यह लोगों के पास विभाग का कोई पहचान पत्र भी नहीं है, जिससे अनहोनी घटना की संभावना बनी रहती है। यह लोग मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिना कोई लिखित सूचना के काट देते हैं। उसके बाद 600 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी लेते हैं। बाद में फिर कनेक्शन जुड़वाने के नाम पर 200 से 500 रुपये की अवैध वसूली करते हैं। क्षेत्र के उपभोक्ता आजिज हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना में दी है। इस संबंध में अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं, यह लोग विद्युत कर्मियों से अभद्रता की है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता