आपसी विवाद ने लिया जातीय हिंसा का रूप, ख़ूनी संघर्ष में दर्जनों लोग लहूलुहान

● खूनी संघर्ष में किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ की उंगली टूटी

कौशाम्बी : पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडा, लोहे का रॉड तथा धारदार हथियार जमकर चले हैं। इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए हैं जिनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।

खूनी संघर्ष इतना भयावाह था कि बीच बचाव करने गए लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। खूनी संघर्ष में किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ की उंगली टूटी। जानकारी होने पर क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कई लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में पटेल बिरादरी के लोगों ने नवरात्र में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित कर रखी थी जिसमें छोटे छोटे बच्चों का कार्यक्रम हो रहा था जिसे देखने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में आकाश पासी पुत्र सजेंद्र जा पहुंचा दलित बिरादरी होने के नाते आकाश पासी को देखकर पटेल बिरादरी के कुछ दबंग लोगों को नागवार गुजरी और जाति सूचक गालियां देते हुए आकाश पासी का दुर्गा पूजा पंडाल से विरोध किया।

गांव के सम्मानित लोगों ने मामले को शांत कराया लेकिन दोनों पक्ष से अंदर ही अंदर विरोध की चिंगारी सुलग रही थी मूर्ति विसर्जन हो जाने के पश्चात दोनों समुदाय एक बार फिर से आमने सामने खड़े हो गए जिसमें लगभग एक घंटा जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष से दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर पुरामुफ्ती पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया घायलों को इलाज के लिए भेजकर लिखित तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, लेकिन खूनी संघर्ष की चिंगारी अभी शांत हुई नहीं जो किसी बड़ी घटना में तब्दील होने की तरफ इशारा कर रही है।