23 से 25 सितम्बर 2017 तक गांधी भवन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले मेला/प्रदर्शनी के अवसर पर किसानों को कृषक ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित होने वाला अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का आयोजन 23, 24 व 25 सितम्बर को गांधी भवन के प्रांगण मे किया जा रहा है जिसमे विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाये जायेगें। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक दलो द्वारा विभिन्न विधाओं के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को मुहैया करायी जायेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 सितम्बर को होगा। इस दिन अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का शुभारम्भ, सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, अन्त्योदय गोष्ठी का आयोजन जिसमे पं0 दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। 24 सितम्बर को शासकीय योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जायेगा विशेष रूप से कृषक ऋण मोचन योजना के लाभार्थियों को उ0प्र0 ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें। 25 सितम्बर को अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का समापन होगा। इस दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा।
Related Articles
विकास खण्ड माधौगंज में तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी संपन्न
August 30, 2017
0
ऋण मोचन संबन्धी बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
November 7, 2017
0
ऋण माफ़ी बना मजाक, किसान के 22 पैसे हुए माफ
September 13, 2017
0