सूचना विभाग का नाम जन-जन तक पहुंचा

पं0दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी की सफलता एवं उम्मीदों से अधिक हुये प्रचार प्रसार ने सूचना विभाग का नाम जन-जन तक पहुंचाया। यही नही इस आयोजन से पं0दीनदयाल उपाध्याय क कृतित्व एवं व्यतित्व से भी जनसामान्य रूबरू हुआ। सूचना विभाग को मीडिया या कुछ एक विभाग ही जानते थे परन्तु हुये भव्य कार्यक्रम से सभी को यह जानकारी हुई कि सूचना विभाग भी कोई विभाग है।