सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

जिला स्तरीय पोषण समिति का गठन किया

जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता वर्मा ने बताया है कि राज्य पोषण मिशन के कार्यो के नियोजन, क्रियान्वयन, निगरानी व अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय पोषण समिति का गठन किया गया है। यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी।  उन्होने बताया है कि समिति की बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये ग्रामो का भ्रमण समीक्षा, प्रगति रिर्पोट, पोषण पोषाहार की उपलब्धता, आन लाइन फीडिंग पर चर्चा, अधिकारियों की रिर्पोट कार्ड पर समीक्षा, राज्य के मेगा कॉल सेन्टर के माध्यम से आई0सी0डी0एस0 एवं स्वास्थ्य विभाग के फील्ड कर्मियो को काल कराने हेतु ए0एन0एम0/एम0एस0 द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र, जिला चिकित्सालय/पोषण पुर्नवास केन्द्र की मासिक रिर्पोट, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसो के क्रियान्वयन पर चर्चा, ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता की क्रियाशीलता पर चर्चा, स्वास्थ्य विभाग के एन0आई0एम0एस0 में निम्न बिन्दुओं की मासिक समीक्षा, चार प्रसव पूर्व जॉच कराने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या, 11 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिलाओ की संख्या, गम्भीर एनीमियां के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार लेने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या, जन्म के समय वजन किये गये नवजात शिशुओं की संख्या, एक घंटे के भीतर स्तनपान कराये गये शिशुओ की संख्या पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।