जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में जनपद के अधिक से अधिक ब्लाको में खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) कराने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी शनिवार तक सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक के पॉच पॉच गॉवो को ओडीएफ करायेंगें तथा 31 अक्टूबर तक सभी खण्ड विकास अधिकारी 20-20 ग्रामों को ओडीएफ करायेंगे जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिन ब्लाको की प्रगति खराब है वह एक सप्ताह के अन्दर ओडीएफ होने वाले ग्रामों की शत प्रतिशत फोटो अपलोड कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियो ने अपने शौचालयो का निर्माण करा लिया है उनके खातो में एक सप्ताह के अन्दर धनराशि भेज दी जाये।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन ब्लाको में निर्धारित क्रम के अनुसार शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति प्रस्तुत की गई है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ब्लाको से 50 से कम शौचालयो के फोटो अपलोड किये जायेंगे उनकी जॉच करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गलत सूचना दी जायेगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ साथ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। बैठक में डीपीआरओ, पीडी, डीसीएलएमएनआर सहित अन्य समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।