जनपद का धान क्रय लक्ष्य 154372 मी0टन निर्धारित : द्विवेदी

जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया है कि धान खरीद 01 नवम्बर से प्रारम्भ की जायेगी, धान का समर्थन मूल्य 1550 /- रू0 कु0 व धान ग्रेड ए का मूल्य 1590/-रू0 कु0 निर्धारित है, जनपद में  धान क्रय के लिये 44 धान क्रय केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें विपणन शाखा के 08, पीसीएफ 16, यूपीएग्रो के 02, नैफेड के 03, एसएफसी के 08, कर्मचारी कल्याण निगम के 02, भारतीय खाद्य निगम के 03 एवं पंजीकृत सहकारी समिति के 02 केन्द्र हेैं। उन्होने बताया कि सभी एजेन्सियों को अपर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित भी किया गया है कि 31 अक्टूबर 2017 तक अपने सभी केन्द्रों पर व्यवस्थाये पूर्ण कर लें।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जनपद का धान क्रय लक्ष्य 154372 मी0टन निर्धारित किया गया है जिसका एजेन्सीवार खरीद निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि खाद्य विभाग 54 हजार मी0टन, पीसीएफ 40 हजार मी0टन, यूपीएग्रो 10570 मी0टन, एसएफसी 15 हजार मी0टन, नैफेड 7002 मी0टन, कर्मचारी कल्याण निगम 8 हजार मी0टन तथा भारतीय खाद्य निगम 4800 मी0टन की खरीद करेगी। उन्होने बताया कि धान खरीद के प्रत्येक केन्द्र पर प्रथम दिन धान विक्रय करने वाले प्रथम तीन प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने किसानों से अपील की है कि अपना धान सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेचें तथा बेंचने व अन्य किसी प्रकार परेशानी होने पर खाद्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर 8400334138 पर शिकायत व संपर्क करें।