नोडल अधिकारी ग्राम स्वराज अभियान का जनपद भ्रमण तीन चरणों में

             प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि श्री बी0 के0 नैयर अवर सचिव, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं नोडल अधिकारी ग्राम स्वराज अभियान द्वारा जनपद हरदोई का तीन चरणों में भ्रमण तय किया गया है।
              उन्होने बताया कि प्रथम भ्रमण के दौरान श्री नैयर 17 से 20 अप्रैल तक, द्वितीय भ्रमण के दौरान 27 से 30 अप्रैल तथा तृतीय भ्रमण के दौरान 03 से 06 मई 2018 तक जनपद में रहेगें।