प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्श दात्री समिति उ0प्र0 सरकार रघुराज सिंह का 12 दिसम्बर को प्रातः 10.15 बजे जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । श्री सिंह ग्राम बरनई थाना हरपाल पुर में श्री गौशाला का मुख्य अतिथ्यि के रूप में शिलान्यास करेंगे।