जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 की थीम Accessible Election के सम्बन्ध में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद स्तर पर तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कमेटी का गठन किया जाता हैं, इस समिति के द्वारा कोई भी दिव्यांग मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से न छूटने पाये।
इस समिति में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष नामित है। सदस्यो में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मनोरमा कश्यप जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, नितिन कुमार सिंह, कपिल कुमार, शिशुपाल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई सम्मिलित है। उन्होने बताया है कि गठित कमेटी के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न करायी जायेगी।