कोई भी पशुपालक अपने पशुओं को आवारा न छोड़ें : जिलाधिकारी

बघौली- बघौली थाना क्षेत्र में अचानक आए डीएम और एसपी ने बघौली थाने का निरीक्षण किया, शनिवार होने के कारण थाना दिवस आयोजित हो रहा था । उन्होंने वहां पर पहले से मौजूद फरियादियों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा जानी । तत्पश्चात गोशाला के प्रति लोगों को जागरूक किया और यह हिदायत दी कि कोई भी पशुपालक अपने पशुओं को आवारा न छोड़े । ऐसा करने पर पशुपालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा ।

जिलाधिकारी ने लेखपालों से ग्रामसभा स्तर पर पशुपालकों को चिन्हित करने की बात कही । थानाध्यक्ष बघौली को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आदेशित किया कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें । किसी प्रकार भी आवारा पशु ना छोड़े जाएं । ऐसा होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है । थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्या सुनकर उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया ।