जिलाधिकारी ने विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिह्न देकर किया सम्मानित

हरदोई– रसखान प्रेक्षागृह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित स्थानीय बैण्ड प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने भी देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर बच्चों की हौसलाअफजाई की। 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने काफी सुंदर ढंग से सजाए गए बैंडों का प्रदर्शन नजदीक से देखा। कुछ बैंडों के साथ देशभक्ति गीतों पर नृत्य ने लोगों को काफी आकर्षित किया। बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी बैण्ड, द्वितीय स्थान, लक्ष्मी बैण्ड व तृतीय स्थान रवि बैण्ड को प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने सामूहिक और एकल रूप से काफी मनमोहक गीत गाकर सभी को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। 

जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी मंच पर सम्मानित किया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ० नंदकिशोर व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आदि उपस्थित रहे।