नक़ल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अंग्रेजी का पेपर रातों-रात बदलवाया

हरदोई:यूपी बोर्ड मे हाईस्कूल अंग्रेजी प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला होने के मामले की जानकारी जैसे ही हरदोई के डीएम को हुई, उन्होंने रातों- रात इलाहाबाद से दूसरे पेपर्स मंगवाकर बदलवा दिए।

जिलाधिकारी पुलकित खरे के अनुसार 174 में से 85 केंद्रों पर बदलवा दिए गए हैं। इस खुलासे के बाद नकल माफियाओं की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।



पेपर लीक आउट कराने का आरोपी केंद्र व्यवस्थापक पुलिस के शिकंजे में आया है।



चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार पुलिस हिरासत में लिया गया है। अरविन्द कुमार पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पेपर लीक करवाए हैं।

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल अंग्रेजी का प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला मिला, चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरुद्दीनपुर मल्लावां की घटना,केन्द्र व्यस्थापक अरविन्द कनौजिया, प्रभा , रचना कनौजिया, पूर्णिमा पाण्डेय पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।