लघु एवं मध्यम रोजगार स्थापित कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठायें – जिलाधिकारी

समय से बैंक ऋण की अदायगी भी करें :- पुलकित खरे

हरदोई- एक जनपद एक उत्पाद समिट के तहत कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के 34 लाभार्थियों को रू0- 35 लाख 90 हजार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 03 लाभार्थियों को रू0- 08 लाख एवं सीसी लिमिट के 03 लाभार्थियों को रू0- 23 लाख के ऋण प्रमाण-पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित नये उद्यमियों से कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव तक लोगों को स्वलंमी बनाने एवं अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उद्यमियों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे नये उद्यमी अपना लघु एवं मध्यम रोजगार स्थापित कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। उन्होने कहा कि जिस उद्वेश्य एवं रोजगार के लिए ऋण लिया है उसको उसी में लगायें और अपने उद्योग को आगे बढ़ाते हुए समय से बैंक ऋण की अदायगी भी करें ताकि आगे लोन लेते समय बैंक से कोई दिक्कत न हो।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम, सहायक उपायुक्त आशीष गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित नये उद्यमी आदि मौजूद रहे।