कोमल गुप्त जी की फेसबुक वॉल से-
जीवन में भले ही कुछ अच्छा न हो, पर बुरा भी नहीं होना चाहिए। इसीलिए लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है क्योंकि जब लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं तो वे चली जाती हैं और जहाँ लक्ष्मी नहीं रहतीं वहां उनकी बहन अलक्ष्मी आकर बस जाती हैं। अलक्ष्मी अपने साथ दुःख, दरिद्रता, रोग और क्लेश लेकर आती हैं।
अतः दीवाली पर भूलकर भी ऐसा कुछ न करें जिससे लक्ष्मी रूठ जाएँ।
1. कितने भी कीमती और सुंदर क्यों न हों, पर दीवाली के दिन बिना धुले वस्त्र न पहनें।
2. शराब न पियें।
3. शाम को न सोएं। यूँ तो किसी भी दिन संध्या को सोना अपशकुन होता है पर दीवाली के दिन तो ऐसा भूलकर भी न करें। शाम को तैयार होकर पूजा करें और पर्व मनाएं।
4.कितनी भी बड़ी बात हो जाये, पर किसी से झगड़ा न करें। क्लेश से लक्ष्मी दूर भागती हैं।
5. घर की सफाई अवश्य करें। गन्दगी से लक्ष्मी को अरुचि है।
6. सफाई करते हुए घर का सामान फैलाएं नहीं। सही सामान का गलत जगह होना भी गन्दगी ही कहलाता है।
7. कूड़ा समेटकर न रखें। उसे पूजा से पहले घर से बाहर निकाल दें।