क्या माननीय मुख्यमन्त्री महोदय के ट्वीट पर आने वाले रिट्वीट देखे नहीं जाते

राघवेन्द्र कुमार “राघव”-


ये माननीय मुख्यमन्त्री महोदय उ. प्र. शासन के हाल में किे गए एक ट्वीट का लिंक है । इस ट्वीट के प्रत्युत्तर में आप निम्न ट्वीट का अवलोकन करें-

 

क्या माननीय मुख्यमन्त्री महोदय का ट्विटर अकाउण्ट जाँचा नहीं जाता है ? क्या ट्वीट के बाद उसके प्रत्युत्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है ? कैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल एक के बाद एक कर रहा है । कोई सरकार को अच्छा साबित करने के लिए गाली बक रहा है तो कोई सरकार को कोसने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहा है । सरकार के मुखिया के वेब पेज पर इस तरह की छींटा कशीं बहुत ही नकारात्मक असर डालती है । मुख्यमन्त्री महोदय और सरकारी मशीनरी को इसका संज्ञान लेकर इसके दोषियों को दण्डित करना चाहिेए । कुछ नहं तो उन्हें चेतावनी अवश्य देनी चाहिए । वाहियात मानसिकता के लोग चाहें भाजपा के हों या भाजपा को न पसन्द करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के मुसलमान ट्वीट करने वाले । इन माहौल प्रदूषकों को पहचान कर इन्हें समझाना प्रशासन की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है ।